कला आश्रम फाउण्डेशन की इकाई कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स एवं पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता ‘‘उड़ान-2021’’ का फाइनल राउण्ड दिनांक 25.07.2021, रविवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन माध्यम से आयोजित किया गया। भारत और विदेशों में कई हफ्तों के उत्साह, कड़ी मेहनत और रचनात्मक ऊर्जा की गूंज के बाद, उड़ान अपने अन्तिम उत्कृष्ट पड़ाव को पार करने उतरी। यह इस प्रतियोगिता का तीसरा व अन्तिम चरण था, जिसमें कुल 24 प्रतिभागियों ने अपना भाग्य आजमाया, जिन्होंने पिछले कई सप्ताह से कोविड के नियमों का पालन कर चली आ रही उड़ान की क्रमबद्ध यात्रा में आज अपना आखिरी पड़ाव पार किया।
इस उड़ान में 5 से 55 वर्ष आयु वर्ग के कला साधकों ने अमेरिका, यू.के., वर्जिनिया, शिकागो, कनाड़ा के साथ ही देशभर के विभिन्न राज्यों महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, असम, पश्चिम बंगाल, हैदराबाद, केरल, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान आदि राज्यों से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर ना केवल इस कार्यक्रम को वरन् राजस्थान प्रदेश का भी नाम गौरवान्वित किया। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री महोदय श्री अशोक गहलोत जी ने भी इस आयोजन की शुभकामना देते हुए इसे कलाप्रेमी और सेवाभावी महानुभावों के लिए की गई इस पहल के लिए आयोजको को प्रेरणादायी बताया। मेवाड़ राजघराना के श्री लक्ष्यराज सिंह ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए इस तरह के कार्यक्रम से पर्यटन को बढ़ावा मिलने की बात कही।
प्रतियोगिता की पूर्व संध्या एवं पूर्णिमा के पावन अवसर पर दिनांक 24 जुलाई को नयनाभिराम फतहसागर झील की पाल पर प्रातः 10..30 बजे शान्ति एवं सौहार्द की उड़ान के प्रतिक के रूप में 5 सफेद कबूतरों को आकाश की ऊंचाईयों को नापने हेतु एवं प्रतियोगिता का आगाज करने हेतु उड़ान भराई गई।
कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में नई दिल्ली से पदम्श्री गुरू उमा शर्मा जी, हैदराबाद से गुरू कौशल्या रेड्डी जी, भारतीय भवन लंदन से सोनिया शर्मा, कनाड़ा से अनुराधा राॅय, मुम्बई से फिल्म अभिनेत्री सलोनी खन्ना शामिल थे। मुम्बई से मिस्टर ग्रासीम व बाॅलीवुड एक्टर विराफ पटेल इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थे।
कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम समन्वयक सुश्री श्लोका अग्रवाल की भव्यपूर्ण गणेश आराधना प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम में पीएमसीएच, उदयपुर के श्री राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल व कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा के साथ सुश्री हृदया खत्री, मधुरम खत्री की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मधुरम खत्री के गायन ने समां बांधा एवं हृदया की शिव वन्दना प्रस्तुति सभी के हृदय की गहराईयों को छू गई।
तीन चरणों में आयोजित उड़ान प्रतियोगिता में उम्र के भी तीन चरण रखे गए थे। इन चरणों में माइनर ग्रुप से आयुषी सरकार (पश्चिमी बंगाल) ने प्रथम स्थान, वेदान्तिका नाथ (आसाम) ने द्वितीय स्थान एवं आर्या तनुश्री (दिल्ली) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप से मुगु कामाक्षी (हैदराबाद) ने प्रथम स्थान, गौरी प्रकाश (उत्तरप्रदेश) ने द्वितीय स्थान एवं ऐश्वर्या आर (कर्नाटक) नेे तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर ग्रुप से नृत्यश्री विजियन (ओमान) ने प्रथम स्थान एवं मिमांसा वर्मा (कर्नाटक) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विजेताओं को क्रमशः 21 हजार, 11 हजार व 5 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस आयोजन ने इन विजेताओं के संबंधित गुरुओं को भी एक विशेष पहचान प्रदान की।
उड़ान की रचनात्मक आयोजनकर्ता डाॅ. सरोज शर्मा ने बताया कि उड़ान एक विस्तृत, इंटरैक्टिव, आकर्षक और आभासी मंच पर आयोजित की गई थी, जिसने जूरी सदस्यों के प्रदर्शन, संचार और संगीत केे नृत्य के जादू और वैभव को वैश्विक स्तर पर फैलाया। यह सकारात्मकता, लचीलापन, उद्देश्य और मानवीय भावना की सर्वोत्कृष्टता को पोषित करने और खोजने का एक प्रयास था एवं उड़ान आगामी भविष्य में और ऊंचाईयां नापने का प्रयास करेगी। उड़ान-2021 कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा हरगुनानी द्वारा किया गया।