कला आश्रम फाउण्डेशन के अधीन संचालित कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स, उदयपुर की निदेशक डाॅ. सरोज शर्मा को गोवा में आयोजित “आइकोनिक एज्युकेशन अवार्ड-2019” में टाॅप गेलेन्ट मीडिया एण्ड रिसर्च प्रा.लि. द्वारा “आइकोनिक एज्युकेशन अवार्ड-2019” से सम्मानित किया गया। डाॅ. सरोज शर्मा को “आइकोनिक एज्युकेशन अवार्ड-2019” हेतु नामित किया गया और उनकी अनुपस्थिति में कला आश्रम फाउण्डेशन के एक्जुक्टिव मधुरम खत्री को पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, केन्द्रीय समन्वयक बीजेपी नवीन सिन्हा, मुग्धा गोडसे फिल्म अभिनेत्री आदि ने मिलकर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया। डाॅ. सरोज शर्मा को उत्तर भारत में कत्थक नृत्य के क्षेत्र में कला आश्रम काॅलेज काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स, उदयपुर को “राजस्थान में उत्कृष्ट संस्थान” के अवार्ड से नवाजा गया। यह समारोह गोवा के आजादी दिवस पर होटल नोवाटेल कंडोलियम, गोवा में आयोजित किया गया। डाॅ. सरोज शर्मा ने इससे पहले भी कत्थक नृत्य के क्षेत्र में इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट लेवल पर अवार्ड प्राप्त किए है।
करीब 60 अन्य उत्कृष्ट औद्योगिक, शैक्षिक संस्थानों को अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए अवार्ड दिया गया।