भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से आयोजित होने वाली कत्थक नृत्य-संगीत परीक्षा-2021 में कला आश्रम काॅलेज आॅफ परफोर्मिंग आट्र्स, उदयपुर के छात्र-छात्राओं ने पूरे दक्षिणी क्षेत्र एवं उदयपुर संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला आश्रम काॅलेज ऑफ परफोर्मिंग आट्र्स, उदयपुर पूरे संभाग का एकमात्र संस्थान है, जहाँ पर भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से आयोजित होने वाली परीक्षाएं होती है।
भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, लखनऊ से आयोजित होने वाली संगीत परीक्षा-2021 में मधुरम् खत्री अव्वल रहे तथा कत्थक नृत्य परीक्षा में कला आश्रम की छात्रा- नीलू दीक्षित- प्रथमा कत्थक नृत्य, डाॅ. लीना दवे- मध्यमा कत्थक नृत्य, माही चपलोत- विशारद कत्थक नृत्य, मान्या हाड़ा एवं श्लोका अग्रवाल ने लोक नृत्य में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। तबला वादन परीक्षा में अव्वल रहे कला आश्रम के छात्र मधुरम खत्री ने दक्षिण क्षेत्र मंे सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया।
भातखण्डे संगीत विद्यापीठ द्वारा आयोजित कत्थक नृत्य-संगीत परीक्षा-2021 में कला आश्रम काॅलेज आॅफ परफोर्मिंग आटर््स उदयपुर के छात्र-छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण रहे तथा 6 छात्र-छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कला आश्रम के छात्र-छात्राओं ने उदयपुर शहर का नाम रोशन किया व उदयपुर शहर का मान बढ़ाया है।