कला आश्रम फाउण्डेशन के अन्तर्गत संचालित कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स द्वारा आज दिनांक 18 जनवरी को सायं 5 बजे से 7 बजे तक कला आश्रम प्रांगण में रीदम और जीवन पर एक प्रोग्राम आयोजित किया गया। रीदम और जीवन कार्यक्रम का शुभारंभ फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं संरक्षक न्यासी डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा मां शारदे को नमन कर किया गया।

इस कार्यक्रम में यू.एस.ए. से पधारे हुए पदम श्री पण्डित स्वपन चैधरी के शिष्य श्री राज देशमुख इंटरनेशनल तबला मेस्ट्रो का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इन्होंने रीदम और जीवन पर व्याख्यान दिया तथा तबले पर विभिन्न ताल, ख्याल, कायदो की उम्दा प्रस्तुतियां दी तथा इनका साथ हरमोनीयम पर मधुरम खत्री ने दिया।

रीदम और जीवन कार्यक्रम पर परफोर्मिंग आर्ट्स की छात्राओं ने सर्वप्रथम सभी गुरूजनों एवं बड़ों का आशीर्वाद लिया। रीदम और जीवन कार्यक्रम पर शुद्ध कत्थक नृत्य की प्रस्तुति छात्रा प्रियंका बजाज, मितुला पाण्डे ने दी। तराना की प्रस्तुति छात्रा किरण, युष्मिता, दिवांशी ने दी। कार्यक्रम के अन्त में कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री ने यू.एस.ए. से पधारे हुए श्री राज देशमुख का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया।