दिनांक 24 अगस्त, 2019 शनिवार को कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ काॅलेज की सेन्टर सुपरिन्टेन्डेन्ट डाॅ. सरोज शर्मा एवं कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री द्वारा कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। काॅलेज की छात्राओं द्वारा ईश वन्दना, कृष्ण आरती कुंज बिहारी…. व शंखनाद की गूंज के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई।
कार्यक्रम में कीर्तन की है रात……, राधिका गौरी रे….., छोटी-छोटी गैया…, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा……, राधे राधे जपो चले आएंगे….., जय सीता राम की…., मेरे बांके बिहारी….., अरे द्वारपालो….., विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला….., अच्चुतम केशवं……, अधरं मधुरं वंदनं……. एवं सत्संग आदि पर छात्र-छात्राओं ने संगीत व कत्थक नृत्य के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का समापन कृष्ण की आरती के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के सभी स्टाफगण का भरपूर सहयोग रहा। काॅलेज के छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में सभी को प्रसाद वितरण किया गया।