अखिल भारतीय सांस्कृतिक संघ एवं ग्लोबल काउंसिल ऑफ आर्ट एण्ड कल्चर द्वारा दुबई में दिनांक 27.12.2013 को तृतीय अंतर्राष्ट्रीय कल्चरल ऑलिम्पियाड में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए उदयपुर के कला आश्रम काॅलेज ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स के कलाकारों ने विभिन्न वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दुबई कल्चरल सेंटर, केसरी ग्रुप, एडीएचएस कल्चर ग्रुप तथा बेल्जियम कल्चरल ग्रुप के सांझे में हुए इस आयोजन में 18 देशों के 450 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। कला आश्रम की निदेशक डाॅ. सरोज शर्मा के नेतृत्व में कला आश्रम की टीम ने प्रतियोगिता में एथेलिक, रिपेटेरी व फ्री स्टाइल ग्रुप सीनियर, जूनियर एवं माइनर वर्ग के अंतर्गत भाग लिया।

माइनर ग्रुप के एथेलिक वर्ग में झील नागौरी प्रथम, रिपेटेरी डांस में श्लोका अग्रवाल प्रथम व फ्री स्टाइल में भूमि कोठारी द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर वर्ग में कत्थक ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस ग्रुप में प्रांजल चित्तौड़ा, मालविका मालू, शिवांगी सोनी तथा हिमांशी झंवर शामिल थे। जूनियर ग्रुप के फ्री स्टाइल में हृदया खत्री को स्पेशल अवार्ड मिला जबकि क्लासिकल वोकल में मधुरम खत्री तृतीय व फ्री स्टाइल में सोनिया परिहार द्वितीय रही। ऑलिम्पियाड में डाॅ. सरोज शर्मा का भी अभिनंदन किया गया।