कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स, उदयपुर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘‘नृत्य संग योग प्रतियोगिता 2021’’ दिनांक 21 जून 2021, सोमवार को ऑनलाइन आयोजित की गई। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता का शुभारम्भ कला आश्रम फाउण्डेशन के मुख्य प्रबन्धक न्यासी डाॅ. दिनेश खत्री एवं कला आश्रम काॅलेज ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स की प्राचार्या डाॅ. सरोज शर्मा एवं चित्रा जेटली (विंची ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट की सह-संस्थापक) द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कोविड-19 महामारी के कारण सरकार की गाइडलाइन की पालना करते हुए इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में डाॅ. दिनेश खत्री एवं डाॅ. सरोज शर्मा ने मुख्य अतिथि व जूरी सदस्य चित्रा जेटली (विंची ग्रुप चैरिटेबल ट्रस्ट की सह-संस्थापक) का ऑनलाइन रहकर स्वागत किया। चित्रा जेटली ने फिल्मों, टेलीविजन में अभिनय किया है, वेब श्रृंखला और स्टेज और नाटकों का निर्देशन भी किया है। चित्रा जेटली जी ने केसरिया बालम आओ हमारे देश, वेबसीरीज बॉम्बे बेगम, कन्नड़ फिल्म जैसे सीरियल किए हैं। चित्रा जेटली बन्नो के एंडो की माया, चित्रा गंगूबाई कदियावाड़ी में भी दिखेंगी।

‘नृत्य संग योग’’ प्रतियोगिता 2021 ऑनलाइन कार्यक्रम के परिणाम निम्न प्रकार से रहे-

माइनर ग्रुप में प्रविधि जैन-प्रथम, आन्या पारिख-द्वितीय, दिव्यानी साहू-तृतीय रही एवं यालिनी कुमावत को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

जूनियर ग्रुप में दीया श्रीमाली-प्रथम, तेजस्विनी राणा-द्वितीय, आध्या गुप्ता-तृतीय रही एवं गौरी दवे को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

सीनियर ग्रुप में प्रियंका बजाज-प्रथम, युष्मिता श्रीमाली-द्वितीय, मितुला पाण्डे-तृतीय रही एवं हितांशी जोशी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।